भारतीय रेलवे के कर्मचारियों का 100 रुपये में होगा इलाज, AIIMS और PGI जैसे अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

Update: 2024-09-04 12:54 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए सरकारी इलाज की सुविधा को बेहतर करने के लिए एक नीति लेकर आया है। इस नीति के तहत रेलवे कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके सेवक AIIMS और PGI जैसे अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये वाला कार्ड दिखाने पर अस्पतालों में इलाज मिलेगा। बता दें कर्मचारियों के लिए रेलवे यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करेगा।

इस नई नीति से करीब 37 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा जिनमें 12.5 लाख कर्मचारी और 15 लाख से अधिक पेंशनर्स और करीब 10 लाख सेवक शामिल होंगे। रेलवे ने बताया कि इस कार्ड की मदद से कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित कर्मचारी रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल या डायग्रोस्टिक सेंटर में अपना इलाज करवा सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी कर्मचारी के पास UMID नहीं है तो उसका नंबर भी उपचार के लिए मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही यह कार्ड रेलवे कर्मचारियों-पेंशनर्स की प्रोफाइल पर भी उपलब्ध होगा। रेलवे ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में कुछ अस्पतालों के लिए रेफरल जारी किया जाएगा, यह 30 दिन तक ही मान्य होगा।

Tags:    

Similar News