सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों को किया बैन, एक जनवरी तक रहेगा लागू
- दिल्ली सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से एक जनवरी तक लगाया प्रतिबंध
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी प्रकार के पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आज से एक जनवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के पटाखों के विनिर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन विपणन प्लेटफार्मों के माध्यम से वितरण और सभी प्रकार के पटाखों को फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश आज सोमवार को जारी किया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू रहेगा। प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किया है। साथ ही उन्होंने सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध किया है।