भाजपा ने कितने मुस्लिम उम्मीदवार को दिया लोकसभा टिकिट? 1980 के चुनाव में सबसे ज्यादा मुस्लिम सासंद बने क्या इस बार ये रिकार्ड टूट जायेगा? आइये जानते है।

कुल कितने NDA ने दिए मुस्लिम उम्मीदवार? I.N.D.I alliance से कितने मुस्लिम को दिया गया टिकट?

Update: 2024-04-23 07:46 GMT

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के बाद मुस्लिमों को लेकर फिर से एक बहस छिड़ चुकी है। आइए हम जानते है कि आजादी के बाद से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव तक मुस्लिमों को कितना प्रतिनिधित्व मिला।

पहले हम 2024 से पहले के लोकसभा चुनाव परिणामों की बात करे तो अब तक सबसे अधिक मुस्लिम सांसद 1980 के लोकसभा चुनाव मे जीत कर पहुंचे। इस चुनाव में कुल 49 चुने गए जिसमें काँग्रेस से 31 ,CPM-06, जनता पार्टी सेकुलर को 07, नैशनल कॉन्फ्रेंस को 03 और, मुस्लिम लीग के 02 सांसद चुने गए।अकेले यूपी से 17 सांसद जीते।

16 वी लोकसभा 2014 मे सबसे कम सिर्फ 22 मुस्लिम सांसद बने। इस चुनाव मे यूपी से कोई भी मुस्लिम लोकसभा के लिए चुना गया। इस चुनाव मे बीजेपी 71 अपना दल-02, सपा-05 और काँग्रेस को सिर्फ 02 सीट ही मिली जो उनके नेता राहुल गांधी अमेठी से और सोनिया गांधी रायबरेली से जीते। बसपा शून्य पर पहुंच गई।

17 वी लोकसभा 2019 के चुनाव में मुस्लिम सांसद 27 जीते जिसमें उत्तर प्रदेश से 06 चुने गए। सपा से 03 और बसपा से 03 जीते। इस चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीती पर मुस्लिम सांसद एक भी नहीं जीता जबकि पार्टी ने 5 प्रत्याशी दिए जिनमे 2 पश्चिमी बंगाल और 3 कश्मीर से दिए।

2024 के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी 444 सीटों पर लड़ रही है और अब तक 437 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिसमें सिर्फ 1 केरल की सीट मलप्पुरम से डॉ अब्दुल सलाम को टिकट दिया है। बीजेपी के बारे में यह कहा जाता है कि वो मुस्लिम को कम टिकट देती है पर इस बार समाजवादी पार्टी ने यूपी में घोषित अब तक उम्मीदवारों ने सिर्फ 4 सीटों कैराना, संभल, रामपुर और गाजीपुर से ही मुस्लिम प्रत्याशी दिए है।

यही हाल काँग्रेस का है अभी तक घोषित उम्मीदवारों मे सिर्फ 15 को टिकट दिया है।

जिस तरह से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है उससे तो यही लगता है कि पिछली बार से कम ही मुस्लिम उम्मीदवार जीतेंगे वैसे अंतिम परिणाम तो 4 जून को ही पता चलेंगे।

Tags:    

Similar News