गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दावा! मुस्लिमों को पिछले दरवाजे से आरक्षण देने की तैयारी कर रहे हेमंत सोरेन
दुमका, झारखंड। शनिवार को झारखंड में गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि वह 'कांग्रेस की मदद से पिछले दरवाजे से मुसलमानों को आरक्षण देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के साथ शाह ने दावा किया भाजपा इस तरह की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी।
झारखंड के दुमका में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी आबादी में गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि वह घुसपैठियों को झारखंड में घुसने और आदिवासी महिलाओं से शादी करने दे रहे हैं। रैली के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार में झारखड को 10 साल में 84000 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में 3.90 लाख करोड़ रुपये दिए। इसी के दौरान शाह ने वादा किया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा राज्य में उद्योग स्थापित करेगी।