मणिपुर में हिंसा की घटनाएं को लेकर आज MHA में उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षा एजेंसियों के चीफ से बात करेंगे अमित शाह
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-18 06:30 GMT
जिरीबाम, मणिपुर। मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा घटनाएं शुरू हो गई हैं। वहां के ऐसे हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आज 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।
दरअसल, रविवार की रात उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में स्थित भाजपा और कांग्रेस के ऑफिसों में लूटपाट कर तोड़फोड़ की थी। उग्र भीड़ ने संबंधित ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसको जला दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति से निपटने के लिए गोलीबारी की थी। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, IB चीफ, एडिशनल सेक्रेटरी (नॉर्थ ईस्ट), स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्योरिटी), अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारी के साथ साथ मणिपुर के आला अफसर शामिल रहेंगे।