हेमंत सोरेन की बढी मुश्किलें, जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी

Update: 2024-07-08 16:45 GMT

रांची। झारखंड हाईकोर्ट द्वारा हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद उन्होंने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली। साथ ही विश्वास प्रस्ताव लाकर बहुमत भी हासिल कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ईडी उनकी जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

जमीन घोटाला मामले में आरोपित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है। ईडी की ओर से हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन की जमानत खारिज किए जाने की मांग की गई है।

हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने 28 जून को हेमंत सोरेन को जमानत की सुविधा प्रदान की थी। अदालत ने उन्हें 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था।

Tags:    

Similar News