हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, जानें पत्नी कल्पना सोरेन ने क्या कहा

Update: 2024-07-04 11:53 GMT

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीसरी बार सीएम बन रहे है। हेमंत सोरेन हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरकार बनाने के लिए आज आमंत्रित किया। 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे लेकिन बाद में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने फैसला किया कि हेमंत सोरेन आज शपथ लेंगे।

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शपथ ग्रहण से पहले एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वक्त बदलेगा और हम आपके सामने फिर उपस्थित होंगे। लोकतंत्र की अंततः जीत हुई। 31 जनवरी 2024 से शुरू हुए अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की शुरुआत हुई है।

बता दें चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

Tags:    

Similar News