हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा BJP ने झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा
रांची। झारखंड में विधानसभा चुनावों के दौरान कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं। पक्ष और विपक्ष दोनों ही वार-पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ जहां चुनावी माहौल में हलचल है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है।
एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, भाजपा ने दो दशकों तक झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा है,अब यह बंद होना चाहिए। इसके साथ ही सोरेन ने यह भी कहा कि "हम जिस गाय माता से दूध लेते हैं, उसे भी खाना खिलाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, हमारे पास बहुत सारे संसाधन हैं – कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाइट – लेकिन हमारी राजस्व संग्रहण में केंद्रीय सरकार की जीएसटी व्यवस्था रुकावट डाल रही है, जिसने झारखंड जैसे राज्यों की रीढ़ तोड़ दी है। इसने हमारी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया है।
सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद राज्य के 1.36 लाख करोड़ रुपये के कोयला बकाया अब तक नहीं चुकाए गए हैं साथ ही साथ ये भी कहा- इनके पास विकास, रोजगार या आर्थिक समृद्धि का कोई एजेंडा नहीं है। इनका एकमात्र एजेंडा है – विभाजन। ये विभाजनकारी राजनीति करते हैं, साम्प्रदायिक नफरत फैलाते हैं और हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण को बढ़ावा देते हैं,
इसके साथ ही सोरेन ने यह भी दावा किया कि भाजपा-नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एक आदिवासी मुख्यमंत्री का पांच साल का कार्यकाल पूरा होते हुए नहीं देख पा रही है और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव समय से पहले कराए ताकि उनकी सरकार को कमजोर किया जा सके।