दिल्ली में फिर शुरू हुआ हीटवेव का दौर, 45 डिग्री के पार जाएगा पारा

Update: 2024-06-10 11:29 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उसके बाद अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का यह दौर इस पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में तापमान अभी भी 40 डिग्री से ऊपर तापमान चल रहा है।

अगर मौजूदा सप्ताह में इतना ही अधिक तापमान बना रहा तो 40 डिग्री से ज्यादा तापमान वाले दिन 28 से बढ़कर 35 हो जाएगा जिससे साल 2013 में 31 दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। वहीं अगले सप्ताह के दौरान भी गर्म दिनों की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। 

Tags:    

Similar News