हाथरस सत्संग भगदड़ कांड: मायावती ने कहा- दाखिल चार्जशीट में भोले बाबा का नाम ना होना राज्य सरकार का संरक्षण बता रहा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस सत्संग भगदड़ कांड पर कहा कि इस घटना की जांच के बाद अदालत में दाखिल चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मृत्यु हुई है। इस घटना की जांच के बाद अदालत में दाखिल चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति है, जिससे साबित होता है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है जो कि अनुचित है।
मायावती ने आगे लिखा कि मीडिया के अनुसार सिकन्दराराऊ की इस दर्दनाक घटना को लेकर 2,300 पेज की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है। मगर बाबा सूरजपाल के बारे में सरकार द्वारा पहले की तरह चुप्पी क्या उचित है। ऐसे सरकारी रवैये से ऐसी घटनाओं को क्या आगे रोक पाना संभव हो पाएगा। इसे लेकर आमजन चिंतित है।