अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, आठ कंटेनर, दो टैंकर और छह ट्राली पलटी

Update: 2024-07-20 17:32 GMT

नई दिल्ली। मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग पर आज शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके आठ कंटेनर, दो टैंकर और छह ट्राली पलट गई। हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर यातायात रोक दिया गया है। आठ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।

अधिकारी हादसे की कारण की जांच कर रहे हैं। दिल्ली से आ रही सदभावना एक्सप्रेस कुछ सेकंड पहले ही रेलवे क्रासिंग से गुजरी थी। उसके निकलते ही अप लाइन पर मालगाड़ी के वैगन पलट गई। यदि कुछ सेकंड पहले मालगाड़ी बेपटरी होती तो तब यह बड़ा हादसा हो सकता था। छह ट्राली सहित 16 वैगन अप और डाउन लाइन पर पलट गए।

हादसे के कारण के बारे में अधिकारी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी फिलहाल डाउन लाइन को क्लीयर कराने में जुटे हैं ताकि ट्रेनों का यातायात सुचारू कराया जा सके।

Tags:    

Similar News