यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में फिर लड़कियों ने मारी बाजी, सीतापुर का रहा जलवा
लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के नतीजे आ चुके हैं। इसकी घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय ने आज दोपहर में की है। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में कुल 82.60 फीसदी तो 10वीं में कुल 89.55% फीसदी छात्र पास हुए हैं।
12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम 97.80 प्रतिशत के साथ 489 नंबर लाए हैं। तो वहीं बागपत बड़ौत के विशु चौधरी , अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर का राज वर्मा, सिद्रार्थ नगर का चार्ली गुप्ता और देवरिया की सुजाता पांडे दूसरे नंबर पर हैं। इन सभी को 488 नंबर और 97.60 प्रतिशत मिले हैं। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं। इंटरमीडिएट में छात्रों का पास प्रतिशत 77.78% रहा जबकि छात्राओं का 88.4 2% रहा।
हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप टेन सूची में सीतापुर का जलवा रहा। दूसरे स्थान को छोड़कर अन्य टॉप टेन में सीतापुर के विद्यार्थियों का कब्जा रहा। प्रार्ची निगम 591 अंकों के साथ प्रदेश में टॉपर बनी है। तो वहीं नव्या सिंह 98 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर, वैष्णवी 97.83 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर, अंशिका वर्मा और सोनम पाठक 586 के साथ पांचवें नंबर पर रहीं। हाईस्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा। 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।