अरविंद केजरीवाल पर गौरव भाटिया का करारा जवाब! कहा- दिल्ली में आप के नेता ही गुंडों के सबसे बड़े समर्थक

Update: 2024-11-30 07:10 GMT

नई दिल्ली। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में गैंगरेप और गुड़ाराज चल रहा है मगर इस पर पीएम मोदी और ना ही अमित शाह ध्यान दे रहे हैं। आप ने संसद के बाहर इस पर विरोध प्रदर्शन भी किया है। इस दौरान भाजपा नेता गौरव भाटिया ने जवाब देते हुए कहा कि आप के नेता ही गुंडे के सबसे बड़े समर्थक हैं।

उन्होंने कहा कि आप गुंडों की पार्टी बन गई है। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है। अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप विधायक आम आदमी को धमकाकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। आप के 'रंगदारीखोर' विधायक नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप में वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। जनता ने आप को शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करने के लिए नहीं चुना है। 

Tags:    

Similar News