गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जाएगा भारत, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-11-02 07:42 GMT

नई दिल्ली। मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल का नाम मोस्ट वांटेड में चल रहा है। बता दें कि अनमोल जो अमेरिका में है और इस बात की पुष्टि अमेरिका ने की है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अनमोल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अमेरिका ने बताया कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। सचेत किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की। मुंबई पुलिस अनमोल के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार कर रही है। विदेश में अनमोल की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

भारत की आतंकवाद निरोध एजेंसी- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पिछले महीने अनमोल को वॉन्टेड सूची में शामिल किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।

Tags:    

Similar News