देवास में आग में जलकर चार लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
देवास। मध्य प्रदेश के देवास में अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि उपरी मंजिल पर एक परिवार। एक दंपति और दो बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआं चला गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग की घटना बिल्डिंग में नीचे स्थित दूध डेयरी में हुई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर भी फैल गई। जहां मौजूद पति-पत्नी और दो बच्चों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री,बेटी इशिका और बेटे चिराद शामिल हैं।