नीति आयोग की बैठक में चार मुख्यमंत्री नहीं होगे शामिल, ममता बनर्जी बैठक का बहिष्कार नहीं करेंगी

Update: 2024-07-24 07:20 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल आम बजट पेश किया। वहीं इंडिया गठबंधन ने बजट को भेदभाव बताया और संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले गठबंधन के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक है। कांग्रेस पार्टी के चार मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ना आने के फैसला किया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वह नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार नहीं करेंगी।

Tags:    

Similar News