गोरखपुर में ₹1,533 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-02 11:39 GMT
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गोरखपुर में ₹1,533 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। जहा उन्होंने कहा-गोरखपुर में पिछले 5 वर्ष में 15-20 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश ज़मीनी धरातल पर उतरा है। हज़ारों लोगों को नौकरी और रोज़गार की गारंटी मिली है। गोरखपुर में अब 4 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं, वेटनरी कॉलेज भी बन रहा है।
इसी के साथ सीएम योगी इस दौरान नवीनीकृत राजकीय विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये तथा किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था।