इस वजह से महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ एलान? चुनाव आयोग ने दिया यह जवाब
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। महाराष्ट्र में भी चुनाव कराए जाने का अनुमान था लेकिन चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने से जुड़े एक सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था। हालांकि, इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव भी कराया जाना है। जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने साफ किया कि सुरक्षा बलों की जरूरत के आधार पर निर्वाचन आयोग ने फिलहाल दो राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। राजीव कुमार ने कहा कि दूसरा फैक्टर ये भी है कि महाराष्ट्र में हाल ही में काफी बारिश हुई है और एक साथ कई त्योहार हैं। जिसको शेड्यूल करना बाकी है। गणेश उत्सव, पितृ पक्ष, नवरात्रि और फिर दिवाली का त्योहार है।