शंभू बॉर्डर पर किसानों का दिल्ली कूच स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

Update: 2024-12-09 12:05 GMT

नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान मंगलवार को दिल्ली कूच नहीं करेंगे। इसकी जानकारी किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने दी है। उन्होंने कहा कि कल आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। किसान शुक्रवार और रविवार को आगे बढ़ने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

वहीं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, याचिका में पंजाब में उन राजमार्गों से अवरोधकों को हटाने के लिए केंद्र और अन्य प्राधिकारों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। जिसपर सोमवार को सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कहा कि मामला पहले ही विचाराधीन है। एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं किया जा सकता।

Tags:    

Similar News