'सांप के जहर' से अभी एल्विश यादव निकले भी नहीं कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर तस्वीर लेने पर फंस गए! जानें तस्वीर लेने के दौरान किस कानून को तोड़ दिया?

Update: 2024-07-26 08:15 GMT

नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर एक केस में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर कोबरा कांड केस शिकायत दर्ज है। अब एक और केस में वह फंस चुके हैं।

उन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर तस्वीरें लेने का कथित आरोप है। इस वजह से उनके खिलाफ पुलिस कम्पलेंट दर्ज की गई है। इस शिकायत को वाराणसी सेशन कोर्ट के एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने दर्ज कराया है।

पत्र में वकील ने दावा किया कि एल्विश यादव ने वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई है। इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का उपयोग प्रतिबंधित है। अब प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में एल्विश के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

बता दें इसी साल मार्च में एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News