मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जल्द होगा चुनाव, भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने अपनी याचिका वापस लेने का किया फैसला
लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जल्द चुनाव हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव चाहते हैं। वहीं आज वह अपनी याचिका वापस लेने के लिए हाईकोर्ट के लखनऊ बैंच पहुंचे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा को लेकर दायर याचिका पर पूर्व भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि जब कोई विधानसभा चुनाव लड़ता है तो उसके सारे दस्तावेज नोटरी से बनवाए जाते हैं। जिस वकील से उन्होंने (अवधेश सिंह) नोटरी बनवाई थी, उसका लाइसेंस 6 साल पहले ही खत्म हो चुका था। इसलिए हमने केस किया। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कल हम चुनाव आयोग के फैसले से नाराज थे इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया। हम चुनाव चाहते हैं। हम अपनी याचिका वापस लेंगे ताकि चुनाव हो सकें।
बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने कल यानी मंगलवार को तारीखों की एलान कर दिया है। हालांकि चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की एलान किया है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। वोटों की गिनती और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।