यूपी उपचुनाव में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई! पांच पुलिसवाले सस्पेंड, सपा ने की थी शिकायत
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-20 11:29 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश आज यानी बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।
अभी तक कानपुर में दो, मुजफ्फरनगर दो और मुरादाबाद में एक पुलिसवाले को सस्पेंड किया गया है। वहीं मुरादाबाद में तीन को ड्यूटी से हटाया गया है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यूपी उपचुनाव के दौरान समुदायों को मतदान करने से रोकने की शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसको संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की है।