MUDA घोटाले में बेंगलुरु और मैसूर में 8-9 जगहों पर छापेमारी कर रही ED
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-28 07:18 GMT
बेंगलुरु। मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) से जुड़े भू-आवंटन घोटाले के मामले में ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की। सूत्रों से पता चला है कि ईडी अधिकारियों ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ मैसुरु स्थित मुडा कार्यालय और बेंगलुरु सहित कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी ली। मैसुरु स्थित तहसीलदार कार्यालय से दस्तावेज भी मांगे गए हैं। एक आरोपित देवराजू के केंगेरी स्थित आवास पर भी तलाशी ली गई। उससे पूछताछ भी की गई।
वहीं ईडी के अधिकारी दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। मुडा कार्यालय में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री या उनके परिवार के किसी भी परिसर में छापेमारी नहीं की गई। मुडा के सचिव प्रसन्ना कुमार ने मैसुरु में कहा कि ईडी की जांच दल को जो भी जानकारी चाहिए उसे हम उपलब्ध कराएंगे।