बरसात की वजह से बिहार के सारण में पुल धराशायी, 15 दिन के भीतर आधा दर्जन से अधिक पुल गिर चुका

Update: 2024-07-03 11:30 GMT

सारण, बिहार। सारण जिले के जनता बाजार में वर्ष 2004-05 में बना पुल धराशायी हो गया लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बरसात के बाद गंडक नदी में बढ़े जलस्तर का दबाव पुल नहीं झेल सका। बता दें 15 दिन के भीतर आधा दर्जन से अधिक ब्रिज गिर चुका है।

यह पुल जनता बाजार के ऐतिहासिक ढोंढ़ स्थान मंदिर के उत्तर दिशा में गंडक नदी के अप्रोच पर स्थित है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जांच शुरू कर दी गई है। बिहार में पुल गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी भी जारी है। लगता है कि जैसे बिहार में पुल गिरना आम बात हो गई है। लगातार पुलों के गिरने की घटना को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

बता दें पिछले 15 दिन में राज्य में ऐसी सातवीं घटना है। जिले के देवरिया ब्लॉक में स्थित यह छोटा पुल कई गांवों को महाराजगंज से जोड़ता है।

Tags:    

Similar News