दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार गंभीर श्रेणी में AQI, संकट में सांस

Update: 2024-11-18 06:23 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली NCR में सोमवार की सुबह प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार एक साथ महसूस की गई। आज छठे दिन भी AQI 400 के पार मापा गया है, जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर आज एक बैठक बुलाई है। बता दें कि AQI की खतरनाक स्थिति को देखते हुए ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) चार लागू कर दिया गया है। कल ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नौवीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि, गाजियाबाद और नोएडा में आज स्कूल खुले हुए हैं। स्कूलों को बंद करने का निर्णय आज लिया जाएगा।

सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह एक्यूआई आनंद विहार इलाके में 487 दर्ज हुआ है तो वहीं बवाना - 495, मुंडका - 495, शादीपुर - 477, द्वारका सेक्टर-8 - 500, जहांगीरपुरी - 487 और पंजाबी बाग में 495 दर्ज हुआ है। वहीं एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का औसत एक्यूआई 320 दर्ज हुआ। नोएडा का औसत एक्यूआई 384 दर्ज हुआ है। आज सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 404 मापा गया। लोनी और वसुंधरा स्टेशन का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। लोनी का एक्यूआई 445 और वसुंधरा का एक्यूआई 432 है। संजय नगर और इंदिरापुरम का एक्यूआई भी गंभीर श्रेणी के निकट बना हुआ है।

Tags:    

Similar News