डोमिनिका सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से करेगी सम्मानित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विशिष्ट कार्य शैली के चलते आए दिन देश और विदेश में भी सम्मानित होते रहे हैं। अब डोमिनिका की सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया है। कैरीकोम सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
डोमिनिका की सरकार ने मीडिया में जारी विज्ञप्ति में कहा है कि डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित करेंगी। फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एक बहुमूल्य उपहार देते हुए कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की 70 हजार डोज की आपूर्ति की थी। प्रधानमंत्री मोदी की इसी उदारता को पहचानते हुए डोमिनिका की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने डोमिनिका को स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में भी काफी मदद की है।