DM Transfer List: देवरिया-बागपत समेत कई जिलों के डीएम के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में पांच आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। चलिए बताते हैं किसे कहां का डीएम बनाया गया है।;

Update: 2023-06-03 07:47 GMT

उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों का दौर चल रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिला अधिकारियों के तबादले (DM Transfer) कर दिए. पांच आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन पहले ही 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर (CMO Transfer) किया था.

डीएम का देवरिया में तबादला

2010 बैच के आईएएस अफसर अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह डीएम देवरिया बनाया गया है. बागपत जिले के डीएम और 2013 बैच के आईएएस राजकमल यादव को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपत जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया जिले के डीएम रह चुके हैं. इसके साथ ही औरैया के डीएम का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. औरैया के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है. दूसरी ओर, 2012 बैच की आईएएस अधिकारी और श्रावस्ती जिले की डीएम नेहा प्रकाश को औरैया का नया डीएम बनाया गया है।

  • अखंड प्रताप सिंह आईएएस 2010 को विशेष सचिव गृह डीएम देवरिया बनाया गया है
  • जितेंद्र प्रताप सिंह IAS 2013 डीएम देवरिया को डीएम बागपत बनाया गया है.
  • राजकमल यादव IAS 2013 डीएम बागपत हटाए गए
  • नेहा प्रकाश आईएएस 2012 डीएम श्रावस्ती को डीएम बनाया गया औरैया
  • प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव IAS DM औरैया को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) का तबादला कर दिया गया है. योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादले किए। 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है. डॉ इंदुकांत का तबादला वरिष्ठ सलाहकार जिला महिला अस्पताल बदायूं से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल बदायूं किया गया. वहीं वरिष्ठ सलाहकार जिला अस्पताल बदायूं से डॉ. कैप्टन सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बदायूं बनाया गया है.

Tags:    

Similar News