कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय पर खालिस्तानियों के हमले से कूटनीतिक तनाव बढ़ा! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई कड़ी नाराजगी

Update: 2024-11-05 06:11 GMT

नई दिल्ली। कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार खालिस्तानियों के द्वारा हमले हो रहे हैं। इसपर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है। हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त की गई चिंता को देखना चाहिए था। इससे पता चल जाएगा कि हम इस बारे में कितनी गहरी भावना रखते हैं। मंदिर पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कनाडा की घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को कायम रखेगी।

Tags:    

Similar News