लाइव कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने उद्योगपति रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

Update: 2024-10-10 06:06 GMT

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को लाइव कॉन्सर्ट के बीच भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बता दें बुधवार की रात को रतन टाटा का निधन हो गया है। जिस वक्त यह खबर सामने आई तब दिलजीत दोसांझ जर्मनी में परफॉर्म कर रहे थे। उन्हें जैसी ही सूचना मिली उन्होंने अपने कॉन्सर्ट को रोक कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। जिसका वीडियो सामने आ रहा है। इसमें साथ ही उन्होंने उनके लिए कुछ शब्द ही बोला है।

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। ये मेरी तरफ से उनको छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है। मैंने उनके बारे में जितना भी सुना और जाना है उन्होंने कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है, हमेशा सबकी मदद की है। यही जीवन है और ऐसा ही होना चाहिए। हम रतन टाटा से अगर कोई एक भी चीज सीख सकते है तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए, मददगार बनना चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए। रतन टाटा अपनी जिंदगी बेदाग जी के गए हैं। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मुझे उनसे मिलने का अवसर नहीं मिल पाया लेकिन रतन टाटा ने उनके जीवन पर एक बड़ी छाप छोड़ी है।

Tags:    

Similar News