दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, कई इलाकों का AQI 300 से अधिक
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। दिल्ली में आज गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है और अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 से अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने पूरे NCR में स्टेज-II GRAP की कार्य योजना लागू की है। इसमें दैनिक आधार पर पहचानी गई सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव करना शामिल है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 392, अशोक विहार में 350, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 334, आईटीओ दिल्ली में 324, आरके पुरम में 359, ओखला फेज-2 में 322, अशोक विहार में 350) और द्वारका-सेक्टर 8 में 348 दर्ज किया गया, जो सभी बहुत खराब श्रेणी में आते हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर साइकिल सवार अपूर्व ने कहा कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि बिना मास्क के बाहर निकलना, साइकिल चलाना या कुछ भी करना संभव नहीं है। इसके कई कारण हैं।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।