Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूल और एयरपोर्ट को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। एक बार फिर दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। बम की धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंची हैं और जांच शुरू कर ही है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग और बस स्क्वॉड ने घंटे तक जांच की। कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस यह जांच कर रही है कि धमकी भरा ई-मेल कहां से और किसने भेजा।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को बताया कि धमकी भरे ई-मेल पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे), ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे), डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (सुबह 7:57 बजे), सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सुबह 8:02 बजे) और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (सुबह 8:30 बजे) में मिले। इसके बाद, अग्निशमन विभाग, पुलिस, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड के साथ स्कूलों में जांच के लिए पहुंचे।