मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए दिल्ली तैयार! जानें किन अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज, ये हैं लक्षण

Update: 2024-08-21 09:05 GMT

नई दिल्ली। मंकीपॉक्स धीरे-धीरे दुनियाभर के कई सारे देश में फैल चुके हैं। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और हर देश सतर्कता बरतने में लगे हुए हैं। इस बीमारी के भारत में भी पहुंचने की संभावना जताई गई है। ऐसे में इस बीमारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के 6 अस्पतालों को इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार किया गया है। इन अस्पतालों में मंकीपॉक्स के संदिग्धों के टेस्ट और इलाज होगा।

इन 6 अस्पतालों में केंद्र सरकार के 3 और दिल्ली सरकार के 3 अस्पताल शामिल हैं। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले एम्स, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में मंकीपॉक्स के मरीजों का इलाज होगा। इन अस्पतालों में स्पेशल मंकीपॉक्स वार्ड बनाए गए हैं। वहीं दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले जीटीबी, लोकनायक और अंबेडकर अस्पताल है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पातालों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर कुल 40 वार्ड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, एम्स समेत सूची के बाकी अस्पतालों को भी मंकीपॉक्स से निपटने के लिए तैयार किया है।

इन लक्षणों से पहचाना जा सकता है मंकीपॉक्स को

सिर दर्द होना

बुखार आना

शरीर पर चकत्ते हो जाना या लाल रंग के चकत्ते होना

खुजली होना

शरीर में जगह-जगह पर गांठ होना

मांसपेशियों में दर्द होना

Tags:    

Similar News