केजरीवाल की वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात वाली याचिका पर दिल्ली HC ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों और ईडी से मांगा जवाब

Update: 2024-07-08 07:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकातों की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में आज सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल के अधिकारियों और प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब सुनवाई 15 जुलाई को होगी। इससे पहले निचली अदालत ने मुख्यमंत्री की अर्जी खारिज कर दी थी। अभी केजरीवाल को हफ्ते में दो बार अपने वकीलों से मिलने की अनुमति है।

बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 जून को सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह दोनों ही मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Tags:    

Similar News