देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, 141 पीएम श्री स्कूलों की दी सौगात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज मंगलवार को देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणाली, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही उन्होंने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया.
142 पीएम-श्री स्कूलों और तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों की आधारशिला भी रखी। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा अनुसंधान प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में आवासीय छात्रावास पहले से ही चल रहे हैं. सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री एनडीए ने आईएमए कैडेट अवार्ड योजना के तहत इस वर्ष राज्य से चयनित कुल 77 कैडेटों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी.|
https://x.com/ANINewsUP/status/1701456798098899358?s=20