मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, 8 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई

Update: 2024-07-24 08:48 GMT

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अपमानजनक ट्रोल का हिस्सा बताया था।

अब इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ध्रुव राठी के ऊपर समन जारी किया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। इस मामले की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने की।

बता दें कि ध्रुव राठी एक मशहूर यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ध्रुव राठी सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं। वह अक्सर अपनी इन्हीं वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। अब उनपर एकतरफा वीडियो बनाने का भी आरोप लगाए जाते हैं।

Tags:    

Similar News