ओडिशा से पश्चिम बंगाल में 'दाना' तूफान ने मचाई तबाही, केंद्र सरकार ने दिया मदद का आश्‍वासन

Update: 2024-10-25 06:22 GMT

कोलकाता। चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाके प्रभावित हैं। दोनों राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारत तटीय इलाकों में लैंडफॉल हो रहा है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल अभी भी हाई अलर्ट पर है। राज्य के कई तटीय जिलों से हजारों लोगों के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

चक्रवाती तूफान 'दाना' पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की है नजर

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाना के संभावित असर वाले जिलों में हालात पर निगरानी की जिम्मेदार सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 कंपनियों को तैनात किया है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दिया मदद का आश्‍वासन

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के सीएम मोहन माझी से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर ज्यादा

फिलहाल ओडिशा के भद्रक जिले में दाना का असर ज्यादा दिख रहा है। यहां तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं। एनडीआरएफकर्मी भद्रक के धामरा में तूफान में गिरे पेड़ों को हटा कर रास्ते साफ करने का काम कर रही है।

भद्रक में रेड अलर्ट जारी

भद्रक के एडीएम शांतनु महांति ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा खतरा है वहां से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। वो लोग साइक्लोन सेंटर में रखे गए हैं। बिजली और दूसरी जरूरी सेवाओं को बहाल करने की कोशिश हो रही है। फायर सर्विस, ओडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अपने काम में लगी है। भद्रक में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सरकार ने लोगों को सफर ना करने की दी हिदायत

तूफान को देखते हुए पूर्व भारत की ओर कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट और भुवनेश्वर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मगर शुक्रवार को उड़ानें अब शुरू हो चुकी हैं। अभी बस और ट्रेनें को बंद किया है। सरकार ने लोगों को सफर ना करने की हिदायत दी है।

26 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रभावित इलाकों में 26 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। दाना की वजह से ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023-24 की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले ये परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी लेकिन अब परीक्षा की नई तारीख घोषित होगी।

Tags:    

Similar News