गाजियाबाद में स्कूलों के बाहर लगी अभिभावकों की भीड़, बच्चों को लेकर गए घर, कई स्कूलों में पढ़ाई जारी

Update: 2024-05-01 06:38 GMT

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों में आज बम होने की ईमेल्स प्राप्त हुए, जिसके कारण स्कूल खाली करा लिए गए और सर्च अभियान चलाया गया। यह खबर न्यूज़ चैनल पर चलने के कारण पेरेंट्स पैनिक हो गए लेकिन गाजियाबाद के अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गाजियाबाद के स्कूलों को ऐसे ईमेल मिलने की पुष्टि नहीं की है।

आज जब यह खबर मीडिया के माध्यम से लोगों को मिली तो गाजियाबाद के स्कूलों में हड़कंप मच गया। अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए और स्कूलों के बाहर काफी भीड़ लग गई। कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी जबकि कई स्कूलों ने छानबीन के बाद बच्चों की पढ़ाई जारी रखी। इस बीच बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि गाजियाबाद के स्कूलों को ऐसा ईमेल मिलने की कोई सूचना नहीं है। कोतवाली क्षेत्र की एसीपी प्रिया श्री पाल ने भी यही बात कहीं।

Tags:    

Similar News