कोलकाता महिला डॉक्टर हत्या और रेपकांड के खिलाफ आज डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल,शहर दर शहर प्रदर्शन
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और रेपकांड के मामले में आज देशभर में हड़ताल हो रही है। केरल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इस मामले को लेकर ग्यारह दिन हो गए हैं। लगातार डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आईएमए ने देश के सभी डॉक्टरों को 24 घंटे के लिए सेवाएं वापस लेने की घोषणा की। देश में डॉक्टर शहर दर शहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं लेडी डॉक्टर के पिता ने लोगों से अपील की है कि उनकी बेटी की क्षत-विक्षत शरीर तस्वीरें शेयर न करें। इस पूरे मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। दूसरी तरफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती की जाए जिससे प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स और अपराध स्थल की सुरक्षा की जा सके। यह तैनाती तब तक रहनी चाहिए जब तक इस मामले पर सुनवाई चल रही हो। इसे लेकर एक डॉक्टर ने देश के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है।