दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-24 18:00 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 26 नाम शामिल हैं। मंगलवार को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई लेकिन फिलहाल 26 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। शेष 9 सीटों पर फैसला अभी पेंडिंग है।
इस बार कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया है, जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट है। सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, और भिजवासन से देवेंद्र सहरावत पार्टी के प्रत्याशी होंगे।