दिल्ली चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, संदीप दीक्षित नई दिल्ली से उम्मीदवार

Update: 2024-12-12 17:11 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने आज गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व लोकसभा सांसद संदीप दीक्षित को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कस्तूरबा नगर से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त, बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, पटपड़गंज से पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News