Congress Candidate List: कांग्रेस ने की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कौन-कौन हैं शामिल?

Update: 2024-12-14 06:40 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ कि कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा से पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि कई दिनों से चर्चा चल रही है कि कांग्रेस और आप विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ सकती हैं। हालांकि बाद में दोनों ही पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के चयन के लिए गुरुवार को पहले स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 21 उम्मीदवारों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी गई। पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस सीट पर पिछले तीन चुनावों से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचते रहे हैं। उनसे पहले, 1998 से शीला दीक्षित लगातार चुनाव जीतती रही हैं। इस बार कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाकर इस सीट पर बड़ा दांव खेला है।


नाम की सूची


विधानसभा सीट

नई दिल्ली

बादली

बल्लीमारान

पटपड़गंज

मुस्तफाबाद

सदर

नांगलोई

कस्तुरबा नगर

वजीरपुर

सीलमपुर

चांदनी चौक   

उम्मीदवार का नाम

 संदीप दीक्षित

देवेंद्र यादव

हारुन युसूफ

चौ. अनिल कुमार

अली मेहदी

अनिल भारद्वाज

रोहित चौधरी

 अभिषेक दत्त

 रागिनी नायक

अब्दुल रहमान

मुदित अग्रवाल


Tags:    

Similar News