दिल्ली-NCR में बढ़ेगी सर्दी! 10-14 दिसंबर तक शीतलहर और कोहरे का खतरा

Update: 2024-12-08 14:45 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में रविवार शाम को बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश की वजह से अब सर्दी बढ़ेगी। इसके साथ ही दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा।

फिलहाल, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है लेकिन इस क्षेत्र में बढ़ती ठंड के चलते यह तापमान 10 दिसंबर के बाद और भी गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Tags:    

Similar News