दिल्ली में ठंड का सितम, तापमान 5 डिग्री के आसपास, IMD ने जारी की चेतावनी

Update: 2024-12-11 07:18 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड का सितम बढ़ ही रहा है। आज यानी बुधवार इस सर्दी की अब तक की सबसे ज्यादा ठंडी सुबह दर्ज की गई है और पारा तेजी से गिरकर 5 डिग्री से नीचे चला गया, इसी बीच मौसम विभाग ने कहा-आने वाले दिन में तापमान और गिर सकता है। दिल्ली में पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था।

वहीं दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। हालांकि आंकड़ा मध्यम श्रेणी के करीब था। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह आठ बजे 207 रहा, जबकि एक दिन पहले यह 223 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Tags:    

Similar News