गुजरात में 5000 करोड़ की कोकीन बरामद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Update: 2024-10-14 06:02 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात के अंकलेश्वर से 5,000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद करने के बाद आज सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग से जुड़ी कंपनी की तलाशी के दौरान 518 किलो कोकीन बरामद की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए आज बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये ड्रग्स बनाकर दिल्ली एनसीआर की एक फार्मा सॉल्यूशन कंपनी को देते हैं, जिसके बाद कंपनी इन्हें दिल्ली और दूसरी जगहों पर भेजती है। स्पेशल सेल ने गुजरात से जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मालिक और मध्यस्थ भी शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हुए थे।

इस मामले में अब तक कुल 1,289 किलो कोकीन और थाईलैंड से 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 13,000 करोड़ रुपये है।

Tags:    

Similar News