बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत के मामले में कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-07-28 07:25 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में कल अचानक बारिश का पानी भरने से दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नए कानून 105 यानी गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि मैं दोनों सरकारों द्वारा गाद हटाने के फंड के दुरुपयोग की तत्काल सीबीआई जांच चाहता हूं। गाद हटाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ है।