69000 शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम योगी बेसिक शिक्षा विभाग व शासन के प्रमुख अधिकारियों के साथ कल करेंगे बैठक

Update: 2024-08-17 17:29 GMT

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 की 1 जून 2020 को जारी चयन सूची व 5 जनवरी 2022 की 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची को शुक्रवार को रद्द कर दिया है। अब नए सिरे से सूची को बनाने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

वहीं अब रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग व शासन के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि नई सूची बनने से नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों लोगों के लिए चर्चा की जाएगी। इसमें आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राहत देने के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News