सीएम योगी ने कश्मीर विधानसभा सत्र में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से मांगा जवाब! कहा-जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों?
मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आर्टिकल 370 मुद्दे के हंगामे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां आतंकवाद को बढ़ावा देती है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव कुछ दिन बाद होने वाला है। इसे लेकर सीएम योगी चुनावी रैली कर रहे हैं। आज वह मुजफ्फरनगर पहुंचे हुए हैं। वहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख अनुच्छेद 370 को बहाल करने को बोल रहे हैं। वह अनुच्छेद 370 जो आतंकवाद का मूल कारण है और जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दिया था। इस सत्र के बारे में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन लोगों को कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर कुछ बोलना चाहिए मगर वह लोग चुप बैठे हुए हैं।
सीएम योगी ने सवाल किया कि विपक्ष इस पर चुप क्यों है। फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर को मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं।
बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर गुरुवार से हंगामा शुरू है। यह हंगामा कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ है। इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने गुरुवार को 370 आर्टिकल के बैनर दिखाकर बहाल करने की मांग की थी। उसके बाद भाजपा ने इसका जमकर विरोध किया।