सीएम योगी ने जेपी की धरती बलिया को दी 3638 करोड़ की सौगात, वाराणसी और लखनऊ के लिए बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी ने जिले को 3638 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. बुधवार को जय प्रकाश नगर में आयोजित जनसभा में उन्होंने 144 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धरती को नमन करते हुए सीएम ने जिले में विकास की गति को तेज करने का वादा किया. मुख्यमंत्री ने जय प्रकाश नगर से परिवहन निगम की दो बसों के परिचालन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की.

Update: 2023-06-22 06:44 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 3638 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। बुधवार को जय प्रकाश नगर में आयोजित जनसभा में उन्होंने 144 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धरती को नमन करते हुए सीएम ने जिले में विकास की गति को तेज करने का वादा किया.

जारी की जाने वाली प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चिलकहर में छात्रावास, क्षेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान, हुसैनाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 26 बेड का कोविड ब्लॉक, ग्राम पंचायत संवरूपुर, रामपुर, श्रीपतिपुर, सरायगुलाबराय, मुदाडीह, जगदेवा, मरचीखुर्द, नसीरपुर तथा पर्वतपुर में पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया।

प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास होना है

जल जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह, हनुमानगंज ग्राम समूह एवं मनियार ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना, अगौर, सुखपुरा, नरही एवं जय प्रकाश नगर 50-50 शैया क्षेत्रीय अस्पताल, थाना रेवती दोकटी, बैरिया, हल्दी, सहतवार , छात्रावास में भीमपुरा, फेफना, नगरा, सुखपुरा, सिकंदरपुर, खेजुरी, पकड़ी, बांसडीह रोड, नरही व बांसडीह शामिल हैं.

इसके अलावा बैरक व विवेचना कक्ष, कोतवाली व पुलिस लाइन में छात्रावास व बैरक, जिला कारागार में पंप हाउस व आरसीसी वाटर चैनल, राजकीय आईटीआई, नावानगर व इब्राहिमाबाद में बाउड्रीवाल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निर्माण कार्य, ग्राम खरुआव में सीसी रोड और सिसवार. एवं नाली निर्माण, भूकम्परोधी विद्यालय।

वाराणसी और लखनऊ के लिए बसों को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री ने जय प्रकाश नगर से परिवहन निगम की दो बसों के परिचालन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. एक बस वाराणसी के लिए और दूसरी लखनऊ के लिए रवाना हुई। इससे इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News