सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन, जानें कब होगा कपाट बंद
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-13 06:30 GMT
बद्रीनाथ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं। उन्होंने बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा अपने अंतिम चरण में है। सभी ने बहुत संतोष व्यक्त किया है। कपाट बंद होने में अभी 4 दिन बाकी हैं, फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं।
बता दें बद्रीनाथ धाम में आज से कपाट बंद करने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाओं की शुरुआत हो रही है। आने वाले पांच दिनों में, 17 नवंबर को रात 9:07 बजे, बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अब तक 13 लाख 60 हजार तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं और पांच दिन की यात्रा अवधि शेष होने के कारण यह संख्या 14 से 15 लाख तक पहुंच सकती है।