सीएम नीतीश ने गांदरबल हमले में मारे गए बिहारी प्रवासियों को 2-2 लाख रुपया मुआवजा देने का किया एलान

Update: 2024-10-21 08:34 GMT

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीएम नीतीश ने इस आतंकी हमले में तीनों मृतक को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। सीएम ने नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात आंतकियों ने प्रवासी लोगों पर हमला किया। इसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News